Kasmar (Bokaro) : कसमार थाना क्षेत्र के हिसीम गांव में एक नव विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला सामने आया है. इस संबंध में मृतका के भाई जरीडीह प्रखंड के तिलैया जारा निवासी प्रदीप कुमार महतो ने शनिवार की शाम कसमार थाना में लिखित शिकायत की है. थाने में दिए आवेदन में प्रदीप ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए उसकी बहन नेहा कुमारी (26 वर्ष) को जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. प्रदीप कुमार महतो ने बताया कि उसकी बहन नेहा कुमारी की शादी एक वर्ष पहले हिसीम निवासी बीरबल महतो के पुत्र हरिहर महतो के साथ हुई थी. शादी के समय उपहार स्वरूप नगद तीन लाख रुपए, फ्रिज, एलईडी टीवी, कूलर, सिलाई मशीन, अलमारी आदि दिए गए थे. लेकिन शादी के कुछ माह बाद ही पति हरिहर महतो, सास रबनी देवी, ससुर बीरबल महतो, भैंसुर अजय कुमार महतो व गोतनी प्रीति देवी उनकी बहन को दहेज प्रताड़ित करने लगे. इसको लेकर पंचायती भी हुई थी. शुक्रवार की सुबह छह बजे उसकी बहन ने फोन कर बताया कि उसके पति, ससुर, सास, भैंसुर उसे जान से मार देना चाहते हैं. इसके बाद उसके पिता और मां बहन से मिलने जाने लगे. इसी बीच पता चला कि उसे जैनामोड़ के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया है. अस्पताल में बहन ने मां को बताया कि पति समेत ससुराल के अन्य लोगों ने मिलकर उसे जहर खिला दिया है. शनिवार को सूचना मिली कि बहन की मौत हो गयी है. इधर, कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने बताया कि पुलसि ने केस दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : न्यू बॉम्बे स्वीट्स में छापेमारी, मिली एक्सपायरी ब्रेड, लगा 25 हजार रुपए जुर्माना
Leave a Reply