Search

बोकारो : शराब पीकर मारपीट और छिनतई का आरोप, मामला दर्ज

Bokaro : बोकारो सिटी थाना क्षेत्र के कैंप दो में दुकानदार के साथ मारपीट कर छिनतई की गई. जख्मी दुकानदार किशोर कुमार ने सिटी थाना में मामला दर्ज कराया है. मामले में राम लखन शर्मा, गुड़िया देवी,  नरेश शर्मा, पूजा कुमारी, सुशीला देवी, मनजीत शर्मा, सूरज शर्मा को आरोपी बनाया गया है. सूचक का कहना है कि आरोपी राम लखन शर्मा दुकान के सामने शराब पी रहे थे. शराब पीने के क्रम में गाली-गलौज करने लगे, मना करने पर सहयोगियों के साथ मिलकर बेरहमी से मारपीट की. फिर गले से सोने का चेन व दुकान से रुपए लेकर फरार हो गए. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. इसे भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-cheated-in-the-name-of-electricity-bill-payment-cid-arrested-2-cyber-criminals/">रांची:

बिजली बिल भुगतान के नाम पर ठगी, 2 साइबर अपराधियों को CID ने किया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp