Bokaro : जिले के बालीडीह पुलिस पर बर्बरता का आरोप एक शिक्षक ने लगाया है. शिक्षक का नाम मकदूमपुर गांव निवासी अमानत हुसैन है. दिसंबर माह में उनके पड़ोसी हाशमी बिल्ला के मालिक यूनुस हाशमी इलाज के लिए दिल्ली जाने वाले थे. दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने घर देखभाल की जिम्मेवारी अमानत हुसैन को सौंपी.
आरोपी के पास था पड़ोसी के घर का चाबी, उसी दरम्यान चोरी
गृहस्वामी इलाज के लिए दिल्ली चले गए. अमानत हुसैन घर का देख-भाल कर रहे थे. 15 दिसंबर की रात अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. उस रात वे उस घर में सोने नहीं गए. उसी रात घर में चोरी हो गई. चोरों ने घर के दरवाजे में लगे ताले तोड़कर 14 लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए.
चोरी की खबर पाकर गृहस्वामी दिल्ली से बोकारो लौट आए. उनकी शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस को जांच में अमानत हुसैन पर शक हुआ. पुलिस ने उन्हें थाने बुलाकर पूछताछ की. उनका आरोप है कि थाने में पूछताछ के दौरान पुलिस ने उसके साथ मारपीट की, जिससे उनके पैर के नाखून उखड़ गए. मामले की शिकायत आरोपी शिक्षक ने एसपी से की है. एसपी ने मुख्यालय डीएसपी को जांच के आदेश दिए हैं. डीएसपी थाना पहुंचकर पुलिसकर्मियों से पूछताछ की है.
यह भी पढ़ें : बोकारो : मास्क नहीं पहनने वालों की खैर नहीं