Bokaro : बोकारो के सेक्टर तीन सी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में तीन दिवसीय वार्षिक आचार्य कार्यशाला का समापन बुधवार की शाम हुआ. समापन सत्र का शुभारंभ भारत माता पूजन व ओंकार ध्वनि के साथ किया गया. समारोह में संस्कृति ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के सचिव सिद्धेश नारायण दास विशेष तौर पर उपस्थित थे. प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि विद्या विकास समिति झारखंड के निर्देशानुसार विद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिक आचार्य कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान कुल चौदह सत्र चले. उन्होंने बाताया कि पिछले सत्र के कमजोर बिंदुओं को वर्तमान सत्र में चुनौती के रूप में लिया गया. सत्र में विद्यालय के छोटे-छोटे बिंदुओं को भी ध्यान में रखते हुए बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की योजना बनाई गई. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-auto-overturns-in-tundi-one-woman-dead-6-injured/">धनबाद
: टुंडी में ऑटो पलटा, एक महिला की मौत, 6 घायल
बोकारो : एसवीएम सेक्टर 3 में आचार्य कार्यशाला का समापन

Leave a Comment