Search

बोकारो : उत्पाद विभाग की कार्रवाई, बंद पड़े क्रेशर से 750 कार्टून अवैध शराब और 500 लीटर स्प्रिट किया बरामद

Bokaro :  बोकारो में उत्पाद विभाग ने बड़ी कर्रवाई की है. विभाग ने बंद पड़े क्रेशर में छापेमारी कर  750 कार्टून अवैध विदेशी शराब और 500 लीटर स्प्रिट बरामद किया है. इसके अलावा उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर  प्लास्टिक की खाली बोतल, 10,000 ढक्कन और रेपर और अवैध शराब बनाने वाला कैरेमल जब्त किया है.  क्रेशर के मालिक संतोष कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. साथ ही क्रेशर से एक स्कॉर्पियो भी जब्त किया गया है. (पढ़ें, RINPAS">https://lagatar.in/criminal-writ-filed-in-high-court-against-dr-jayati-shimlai-of-rinpas/">RINPAS

की डॉ जयती शिमलई के खिलाफ हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट दाखिल)

गुप्त सूचना के आधार पर की गयी थी छापेमारी

सहायक उत्पाद आयुक्त अरविंद कुजूर ने बताया कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए  बालीडीह बियाड़ा क्षेत्र के बंद पड़े क्रेशर में छापेमारी की गयी. अरविंद कुजूर ने बताया कि टीम ने बुधवार की देर रात कार्रवाई शुरू की गयी थी जो गुरुवार सुबह तक चली. इसे भी पढ़ें : आरएसएस">https://lagatar.in/rss-chief-mohan-bhagwat-reached-delhi-mosque-met-imam-and-muslim-leaders/">आरएसएस

चीफ मोहन भागवत दिल्ली की मस्जिद में पहुंचे, इमाम और मुस्लिम नेताओं से मिले

शराब की खेप को बिहार भेजने की थी तैयारी

सहायक उत्पाद आयुक्त ने बताया कि क्रेशर से बरामद शराब पर ओनली फोर सेल हिमाचल प्रदेश का स्टीकर लगा हुआ है. इस खेप को बिहार भेजने की तैयारी चल रही थी. उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब तस्करी की प्लानिंग को नाकाम कर दिया. अरविंद कुजूर ने बताया कि क्रेशर में अवैध शराब का भी निर्माण हो रहा था. सहायक उत्पाद आयुक्त ने बताया कि अवैध शराब तस्करी में मुख्य सरगना समेत तीन लोगों की संलिप्तता सामने आयी है. शराब माफियाओं को गिरफ्तार करने के लिए उत्पाद विभाग ने टीम का भी गठन किया है. इसे भी पढ़ें : पंचतत्व">https://lagatar.in/comedian-raju-srivastava-merged-in-panchtatva-son-ayushmann-gave-fire/">पंचतत्व

में विलीन हुए कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, बेटे आयुष्मान ने दी मुखाग्नि
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp