Search

बोकारो : ड्यूटी रोस्टर का पालन नहीं करने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई- सिविल सर्जन

Bokaro : बोकारो के सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने सदर अस्पताल के डॉक्टरों व पारा मेडिलकल स्टाफ को ड्यूटी रोस्टर का पालन करने निर्देश दिया है. यह हिदायत भी दी है कि रोस्टर के आधार पर ड्यूटी नहीं करने वाले डॉक्टरों व कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में सिविल सर्जन ने एक पत्र भी जारी किया है. उन्होंने पत्र में कहा कि कोई भी डॉक्टर अपने मन से ड्यूटी एक्सचेंज नहीं कर सकता. ड्यूटी रोस्टर का पालन जरूरी है. इमरजेंसी को छोड़कर इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी डॉक्टर मुख्यालय में रहकर ही ड्यूटी करें. औचक निरीक्षण में गायब रहनेवाले या एक-दूसरे से ड्यूटी मैनेज के नाम पर गायब होने वाले डॉक्टरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी. सिविल सर्जन ने कहा कि सामान्य ओपीडी में दो डॉक्टर की ड्यूटी रहती है. लेकिन अक्सर यह देखा गया है कि एक ही डॉक्टर रहते हैं. यही नहीं, कई डॉक्टर अपनी सुविधा के अनुसार ड्यूटी एक्सचेंज कर लेते हैं. अब ऐसा नहीं चलेगा. इधर, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि ड्यूटी रोस्टर बना दिया गया है. हर हाल में रोस्टर का पालन करना होगा. औचक निरीक्षण में गायब रहनेवाले डॉक्टरों पर कार्रवाई होगी. यह भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-two-arrested-with-banned-drugs-worth-one-lakh/">जमशेदपुर

: एक लाख की प्रतिबंधित दवाओं के साथ दो गिरफ्तार
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp