कहा- अभिभावकों पर खास दुकान से किताब खरीदने का दबाव बनाना गलत Bokaro : बोकारो डीसी विजया जाधव के निर्देश पर चास एसडीओ प्रांजल ढांडा ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिले के निजी स्कूलों व अभिभावक संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में डीईओ जगरनाथ लोहरा, डीएसई अतुल चौबे भी उपस्थित थे. एसडीओ ने अभिभावक संघ के प्रतिनिधियों से स्कूलों से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली. उन्होंने स्कूलों से कहा कि राज्य सरकार के निर्देश का अक्षरश: पालन करें. निर्देश नहीं मानने पर संबंधित स्कूलों पर कार्रवाई की भी बात कही. उन्होंने डीईओ व डीएसई से कहा कि स्कूल सरकार के दिशा–निर्देशों का पालन कर रहें हैं या नहीं, इसकी जांच कर जिला स्तरीय समिति को रिपोर्ट समर्पित करें. समिति नियमों की अनदेखी करने पर स्कूल प्रबंधनों के विरूद्ध कार्रवाई करेगी. इसके साथ ही अभिभावकों से अपनी शिकायतों को लिखित रूप में समिति के समक्ष रखने को कहा. ताकि उस पर स्कूलों का पक्ष लिया जा सके. एसडीओ ने स्कूलों को फीस बढ़ाने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार 9 सदस्यीय कमेटी गठित कर उसके समक्ष प्रस्ताव रखने को कहा. कमेटी की सहमति के बाद ही फीस बढ़ोतरी पर निर्णय लिया जाएगा. सभी स्कूलों को पुस्तकों व उसके प्रकाशनों की सूची स्कूल की वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया. कहा कि किसी खास दुकान या स्टोर से किताब खरीदने के लिए अभिभावकों पर दबाव नहीं बनाएं. ऐसा करना गलत है. ऐसी व्यवस्था करें कि स्कूल की पुस्तकें शहर के कम से कम 10 -15 दुकानों में उपलब्ध हों. यह भी पढ़ें : CBI">https://lagatar.in/cbi-arrests-secl-pf-clerk-taking-rs-1-30-lakh-bribe/">CBI
ने SECL के पीएफ क्लर्क को 1.30 लाख घूस लेते गिरफ्तार किया
बोकारो : सरकार के निर्देशों का पालन नहीं करने वाले निजी स्कूलों पर होगी कार्रवाई- SDO

Leave a Comment