Bokaro : बोकारो डीसी विजया जाधव ने जैक बोर्ड की मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतवानी दी है. उन्होंने कहा कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रश्नपत्र लीक होने से संबंधित अफवाहें फैलाई जा रही हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए जरूरी दिशा–निर्देश दिए. अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित करने का निर्देश दिया. कहा कि जिले के 63 केंद्रों पर मैट्रिक व 44 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा पूरी सतर्कता के साथ हो रही है. परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिले में कुल 107 दंडाधिकारी, 18 गश्ती दंडाधिकारी सहित पुलिस जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है. डीसी ने कहा कि परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने का मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आया है. साइबर सेल व प्रशासनिक पदाधिकारों से इसकी जांच कर कार्रवाई की जा रही है. साइबर सेल सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है. साइबर सेल बोकारो के कंट्रोल रूम का नंबर 9608015891है. डीसी ने परीक्षार्थि से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. साथ ही जिले के आम लोगों से अपील की है कि अफवाह फैलाने वालों के बारे में जानकारी होने पर जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 06542 223475/247891, डायल नंबर 100 पर तुरंत सूचित करें. यह भी पढ़ें : मंत्री">https://lagatar.in/mp-mla-court-takes-cognizance-of-rafia-nazs-complaint-against-minister-irfan-ansari/">मंत्री
इरफान अंसारी के खिलाफ राफिया नाज की शिकायतवाद पर MP-MLA कोर्ट ने लिया संज्ञान हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
बोकारो : मैट्रिक-इंटर परीक्षा में अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई- डीसी

Leave a Comment