Search

बोकारो: आदिवासी सेंगल अभियान ने बाबूलाल मरांडी का पुतला किया दहन

Bokaro: चास प्रखंड के भर्रा बस्ती में आदिवासी सेंगल अभियान ने भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी का पुतला दहन किया. दरअसल बाबूलाल मरांडी के दिए गए बयान के विरोध में उनका पुतला दहन किया गया. पुतला दहन कार्यक्रम में उपस्थित आदिवासी सेंगल अभियान के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष देवनारायण मुर्मू ने कहा कि, वर्षों से आदिवासी सरकार से सरना धर्म कोड की मांग कर रहे हैं. जिसके लिए कई धरना प्रदर्शन किया गया. रेल रोको, सड़क चक्का जाम, कार्यक्रम भी किया गया. उस पर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी का बयान आया है कि, जो आदिवासी अपने आप को हिंदू नहीं मानते उनका आरक्षण समाप्त कर दिया जाएगा. जिसका हमारा पूरा समाज कड़ी निंदा करते हुए इसका विरोध करता है. इसे भी पढ़ें- दुमका:">https://lagatar.in/dumka-four-criminals-who-robbed-a-truck-were-arrested-with-weapons/36069/">दुमका:

ट्रक से लूटपाट करने वाले 4 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार [caption id="attachment_36125" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/Untitled-7-4.jpg"

alt="आदिवासी सेंगल अभियान ने की सरकार से की सरना धर्म कोड की मांग" width="600" height="400" /> आदिवासी सेंगल अभियान ने की सरकार से की सरना धर्म कोड की मांग[/caption]

आदिवासी सेंगल अभियान के विचार

आदिवासी सेंगल अभियान द्वारा इस प्रदर्शन के माध्यम से अपनी मांगों को सरकार के सामने रखने का प्रयास किया गया. सेंगल अभियान का कहना है कि, आदिवासी किसी भी वर्ण व्यवस्था के अंतर्गत नहीं आते. जन्म से लेकर मृत्यु तक कभी भी ब्राह्मण पंडित से अनुष्ठान नहीं कराते. हम मूर्ति पूजक नहीं बल्कि प्रकृति पूजक हैं. इसलिए हम सरना धर्म को ही अपना धर्म मानते हैं. और सरकार से सरना धर्म कोड की मांग करते हैं. इसे भी पढ़ें- बेरमो">https://lagatar.in/bokaro-municipal-corporation-sent-notice-to-13-marriage-hall-operators-of-chas/36087/">बेरमो

डिवीजन क्रिकेट T-20 टूर्नामेंट शुरू, पहला मैच पुनदाग ने जीता [caption id="attachment_36126" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/Untitled-8-5.jpg"

alt="आदिवासी सेंगल अभियान ने बाबूलाल मरांडी का पुतला दहन किया" width="600" height="400" /> आदिवासी सेंगल अभियान ने बाबूलाल मरांडी का पुतला दहन किया[/caption]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp