Search

बोकारो प्रशासन कोरोना लक्षण वाले मरीजों को दे रहा मेडिकल किट

किट में सैनिटाइजर और पैरासिटामोल

Bokaro: कोरोना से जंग में जिला प्रशासन मुस्तैदी से लगा है. इस क्रम में बोकारो DC राजेश सिंह के निर्देश पर जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में कोरोना लक्षण वाले मरीजों के बीच मेडिकल किट का वितरण किया जा रहा है. मेडिकल टीम लोगों को किट देकर उन्हें बीमारी से लड़ने का हौसला दे रही है.

आवश्यक दूरी रखें

मेडिकल किट का वितरण जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा किया जा रहा है. मेडिकल किट में सैनिटाइजर, पैरासिटामोल और विटामिन सी सहित अन्य दवाइयां हैं. चिकित्सा पदाधिकारी ने संक्रमित मरीजों को बताया कि वह घर पर ही रहें. घर में ही अन्य सदस्यों से आवश्यक दूरी बनाकर रखें. मेडिकल किट में दी गई दवाओं का नियमित रूप से सेवन करते रहें. स्वास्थ संबंधी किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र को सूचित करें.

इसके लिए 18003452110 (टोल फ्री), 06542-222111, 7091079710, 9693621237, 8406020237 और 8969491237 फोन नंबर भी जारी किये गये हैं. साथ ही उन्होंने कोरोना काल में गाइडलाइन का पालन करते हुए घर में रहने की अपील की. बता दें कि कोरोना से पूरा राज्य प्रभावित है. बीते चौबीस घंटे के कोरोना आंकड़े देखें तो राज्य में संक्रमितों की संख्या 6 हजार के पार हो चुका है. इसमें बोकारो में संक्रमितों की संख्या 729 है. साथ ही 8 की मौत भी हो चुकी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp