Bokaro : सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक की मौत के बाद परिजनों ने चास के नीलम अस्पताल में जमकर हंगामा किया. बता दें कि आर्या बिहार निवासी हर्ष राज मंगलवार 1 फरवरी को बाजार जा रहा था कि स्पीड ब्रेकर पर उछाल खाकर गिरा और जख्मी हो गया. उसे नीलम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद उसे घर भेज दिया. घर पहुंचते ही उसकी हालत खराब होने लगी. दूसरी बार अस्पताल लाते वक्त उसकी मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि उसे ऐसी कोई दवा दे दी गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी, जबकि डॉ रतन केजरीवाल ने कहा कि यहां कोई लापरवाही नहीं हुई है. घर जाने के बाद परिजनों ने ऐसा क्या किया कि उसकी हालत खराब हो गयी. चास पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : जामताड़ा : विवाहिता को जहर देकर मार डाला, देवर पर आरोप