Bokaro : बोकारो व आसपास के क्षेत्रों में लगातार बारिश से जन-जीवन प्रभावित हुआ है. निचले इलाकों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होक गई. बारिश थमने के बाद शनिवार को डीडीसी डीडीसी गिरिजा शंकर प्रसाद ने अपर समाहर्ता (एसी) मो. मुमताज अंसारी व चास एसडीओ ओमप्रकाश गुप्ता के साथ शहर के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया. उन्होंने राहत कार्य में जुटे कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान अधिकारियों की टीम ने दुंदीबाद हटिया, सेक्टर 12, सेक्टर 9 व अन्य इलाकों का निरीक्षण किया. उन्होंने जल जमाव वाले क्षेत्रों में जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही अत्यधिक बारिश के कारण बीसीसीएल के जर्जर क्वार्टरों में रह रहे लोगों को अन्यत्र शिफ्ट करने व क्वार्टर की मरम्मत कार्य में तेजी लाने का निर्देश बीएसएल टीए डिपार्टमेंट के अधिकारियों को दिया. डीडीसी, एसी व एसडीओ ने नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का भी निरीक्षण किया. जल जमाव वाले वार्डों जल निकासी व नालों की साफ-सफाई के बारे में नगर प्रशासन से जानकारी ली. इसके बाद टीम सदर अस्पताल पहुंची. डीडीसी ने सिविल सर्जन व अस्पताल के उपाधीक्षक को अस्पताल परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा. साथ ही जल जमाव से होने वाले बीमारियों के उपचार व दवा की तैयारियों की जानकारी ली. सिविल सर्जन को अस्पताल में एहतियात के तौर पर अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने को कहा.
यह भी पढ़ें : 2023 में 2.16 लाख भारतीय नागरिकों ने नागरिकता छोड़ी, मोदी सरकार पर कांग्रेस ने निशाना साधा