Bokaro: सदर अस्पताल लोग इलाज कराने आते हैं. वहां मरीजों के लिए चिकित्सक के साथ पूरी सुविधा होती है. लेकिन कई बार एजेंट बेहतर इलाज के नाम पर मरीज को अस्पताल के चिकित्सक के प्राइवेट हॉस्पिटल में भेज देते हैं और मनमाना पैसा वसूलते हैं. ऐसा ही एक मामला सदर अस्पताल बोकारो में सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार राजकुमारी फेफड़े में पानी भरने की समस्या लेकर इलाज कराने आयी थी. अस्पताल में मौजूद दलालों ने उसे सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार के चेस्ट अस्पताल भेज दिया. वहां इलाज में उससे 8 हजार रुपए लिये. उसके बाद उसे वापस सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया. मरीज अभी भी सदर अस्पताल की आईसीयू में भर्ती है. लेकिन उपाधीक्षक ने मरीज का हाल जानना भी उचित नहीं समझा. इसकी जानकारी जब 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के सदस्य और उपाध्यक्ष को हुई तो अस्पताल पहुंच कर उन्होंने इस मामले को उठाया. दूसरी ओर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार ने इसे गंभीर मामला बताया. जो काफी हास्यास्पद है. जबकि उन्हीं के अस्पताल में दलाल ने मरीज का इलाज कराया था. उन्होंने कहा कि वह अस्पताल में भर्ती मरीजों को चेहरे से नहीं जानते हैं. मेरे निजी अस्पताल में कोई भी मरीज आएगा तो इसका इलाज करना मेरा फर्ज है. वहीं अस्पताल में भर्ती राजकुमारी के दामाद ने पूरे मामले की जानकारी मीडिया को दी. इसे भी पढ़ें- कोर्ट">https://lagatar.in/court-security-pil-hc-asked-the-government-for-information-about-the-steps-being-taken-for-security-dgp-said-more-than-1900-policemen-were-deployed-in-security/">कोर्ट
सुरक्षा PIL : HC ने सरकार से मांगी सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी, DGP ने बताया -1900 से ज्यादा पुलिसकर्मी लगाये गये सुरक्षा में इस मामले पर 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के सदस्य कन्हैया पांडे ने कहा कि जिस तरह से गरीब मरीज इलाज के लिए सदर अस्पताल आते हैं. वैसे में अस्पताल में इलाज ना कर निजी अस्पताल में ले जाकर इलाज करने के नाम पर पैसे की वसूली हो रही है. यह ठीक नहीं है. यह काफी गंभीर मामला है. इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. इस मामले पर सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. कहा कि मैं जांच करवाऊंगा. मामला सही पाया गया तो कार्रवाई होगी. इसे भी पढ़ें- पटना">https://lagatar.in/patna-rjd-supremo-lalu-yadavs-health-improves-daughter-misa-bharti-shares-photo/">पटना
: राजद सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत में सुधार, बेटी मीसा भारती ने शेयर की फोटो [wpse_comments_template]
बोकारो: सदर अस्पताल में एजेंट सक्रिय, मरीजों का प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराकर वसूलते हैं पैसे

Leave a Comment