कोलियरी क्षेत्र में दूषित पानी पीने से हो रहे हेपिटाइटिस बी के मरीज
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/professior-1-1-203x300.jpeg"
alt="" width="203" height="300" />सरकार हमें नियमित करें- डॉ. प्रभाकर
चास कॉलेज चास के दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर डॉ. प्रभाकर ने कहा कि अनुबंध पर 2017 में बहाली हुई थी. यूजीसी के सभी अहर्ताओं को पूरी किया गया. इंटरव्यू हुए, तब बहाली हुई. बोर्ड ने हमलोगों को बहाली की.उसवक्त घंटी को आधार बनाया गया.अधिकतम क्लास 60 लेना था. इसके मुताबिक 36 हजार रुपए अधिकतम सैलरी मिलना था. हमलोग जिस प्रकार नियमित शिक्षक कार्य करते हैं, इस पैटर्न पर काम करते हैं लेकिन आज तक हमें नियमित नहीं किया गया. हमारी मांग है कि यूजीसी द्वारा निर्धारित न्यूनतम सैलरी दिया जाय, जिसके हम हकदार है. पिछली सरकार ने भी रेग्यूलर करने का आश्वासन दिया था लेकिन वह सरकार चली गई. जब चुनाव आया तो हेमंत सोरेन ने भी आश्वासन दिया था लेकिन हुआ कुछ नही. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-hepatitis-b-patients-coming-from-drinking-contaminated-water-in-the-colliery-area/">धनबाद:कोलियरी क्षेत्र में दूषित पानी पीने से हो रहे हेपिटाइटिस बी के मरीज
alt="" width="261" height="300" />

Leave a Comment