Bokaro: ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन (AIKKMS) की बोकारो जिला कमेटी का शनिवार को तेलीडीह चास में सम्मेलन हुआ. सम्मेलन में संगठन को मजबूत करने और किसानों की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा हुई. सम्मेलन की शुरुआत शहीद किसानों की शहीद वेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित कर की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. नागेश्वर महतो और संचालन कुमुद महतो ने किया. प्रदेश अध्यक्ष राम लाल महतो ने कहा कि केंद्र की सरकार सभी कृषि उत्पादित फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा नहीं दे रही है. सम्मेलन में बिजली बिल 2021 को रद्द करने, सुखाड़ राहत के लिए अविलंब कारगार कदम उठाने, धान क्रय प्रक्रिया को सरल कारगार और समय पर मूल्य भुगतान करने की मांग की. इसके अलावा सभी किसानों के कृषि ऋण माफ करने और जरुरतमंद किसानों को ब्याज मुफ्त ऋण दिए जाने, किसानों का जमीन म्युटेशन और ऑनलाइन सही तरीके से पंचायत सचिवालय में ही किये जाने की मांग की. साथ ही सभी सरकारी व गैर सरकारी जमीन मे उपयुक्त जगह पर नया तलाब का निर्माण और मरम्मत के आलावा लिफ्ट इरिगेशन की व्यवस्था करने और सस्ते दर पर 24 घंटा बिजली की आपूर्ति किये जाने की मांग की. किसान नेताओं ने कहा कि जंगली और लावारिश पशुओं के कारण किसानों को लाखों रुपए के फसल बर्बाद हो गए. लेकिन सरकार ने किसानों को इसकी क्षतिपूर्ति नहीं की. इसे भी पढ़ें– पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-did-shri-ganesh-for-employment-fair-distributed-appointment-letters-10-lakh-government-jobs-in-a-year/">पीएम
मोदी ने रोजगार मेले का श्री गणेश किया, नियुक्ति पत्र बांटे, एक साल में 10 लाख सरकारी नौकरियां, पहले चरण में 75,000 को मिली नौकरी मौके पर हरिपद महतो, धुर्जटि घोष, आर एस शर्मा, विमल दास, रंगलाल कुम्हार, सुमित्रा देवी, गीता कुमारी, नुनिवाला उरांव, गोपाल महतो, ज्योति लाल महतो, राजु रजवार, भारत राय, संजय कालिन्दी, दिपक कुमार चट्टोपध्याय, रामु महतो, अनिल बाउरी, अनन्त लाल मारांडी, खगेन हांसदा, सीमा कुमारी और तारा कुमारी मौजूद थी. इसमें सर्वसम्मति से बोकारो जिला अध्यक्ष धुर्जटि घोष, उपाध्यक्ष सोमा देवी, युधिष्ठिर महतो, डॉ.नागेश्वर महतो, सिदाम माझी, कोषाध्यक्ष कमल महतो, सचिव हरिपद महतो और सह सचिव जगन्नाथ रजवार चुने गये. वहीं कार्यकारी सदस्य के रूप में खगेन हंसदा, शरत राय, नुनिवाला उरांव, सुमित्रा देवी, भरत राय, रामू महतो, उत्तम राय, महावीर महतो, रमेश चन्द्र मुण्डा, ललित चन्द्र दास, सागर महतो, राजु रजवार और लाल्टु गोप के चुने गए. इसे भी पढ़ें– झारखंड">https://lagatar.in/home-department-has-approved-rs-25-lakh-for-the-maintenance-and-other-works-of-jharkhand-war-memorial/">झारखंड
वार मेमोरियल के रखरखाव और अन्य कार्यों के लिए गृह विभाग ने 25 लाख रूपया की दी स्वीकृति [wpse_comments_template]
बोकारो: चास में AIKKMS का सम्मेलन, कृषि ऋण माफ करने की मांग

Leave a Comment