Search

बोकारो : वर्ष 2024 तक सभी घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य- मंत्री

Bokaro :  वर्ष 2024 तक सभी घरों तक शुद्घ पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य सरकार ने रखा है. विभाग कार्य योजना तैयार कर तेजी से इस दिशा में कार्य कर रहा है. उक्त बातें सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने स्थानीय परिसदन में 19 फरवरी को पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि वह स्वयं इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं. पेयजलापूर्ति के लिए जलमिनार एवं पाइप बिछाने का कार्य कर रही जिन एजेंसियों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है, उन्हें काली सूची में डाला जा रहा है. मंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वर्तमान सरकार अपने कार्यकाल में विपरित परिस्थितियों के बावजूद अब तक 11.50 लाख लोगों के घरों तक शुद्ध पेयजल की सुविधा मुहैया कराई है. जल्द ही प्रमंडल स्तर के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर पेयजल मामले में हुई प्रगति की समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार राज्यहित में कार्य कर रही है. आम जनों की मांगों पर सोच-विचार कर कोई भी निर्णय ले रही है. कुछ पार्टियां बेवजह कुछ मामलों को तूल दे रही है. मंत्री के परिसदन पहुंचने पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. मंत्री ने उपायुक्त से जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी ली और निर्देश दिए. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=248636&action=edit">यह

भी पढ़ें : बेरमो : कथारा कोलियरी में अवैध सुरंगों पर चला बुलडोजर [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp