सत्र : महंगाई, GST पर आज भी विपक्षी दलों का संसद भवन परिसर में प्रदर्शन, कहा, पीएम मोदी खुद सदन में आयें, चर्चा करायें इसे भी पढ़ें - कोल्हान">https://lagatar.in/kolhan-university-there-is-a-huge-shortage-of-teachers-in-pg-department-commerce-department-relying-on-guest-teachers/">कोल्हान
विश्वविद्यालय : पीजी विभाग में शिक्षकों की भारी कमी, गेस्ट शिक्षकों के भरोसे कॉमर्स विभाग
कोलकाता और रांची से आयी टीम ने निरीक्षण किया
विधायक ने टीम के सदस्यों से उड़ान सेवा शुरू करने को लेकर बातचीत की. विधायक ने बताया कि कोलकाता और रांची से आयी टीम ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान किए गए कार्यों की पूरी रिपोर्ट डीजीसीए को देने का काम इस टीम के द्वारा किया जायेगा. विधायक ने कहा कि हमें ये उम्मीद है कि इस वर्ष के अंत तक बोकारो से हवाई सेवा शुरू हो जायेगी. इसे भी पढ़ें - पिछले">https://lagatar.in/cbse-12th-result-was-6-66-percent-less-than-last-year-92-71-students-passed-this-year/">पिछलेसाल से 6.66 प्रतिशत कम रहा CBSE 12 वीं का रिजल्ट, इस साल 92.71% छात्र हुए पास
एक सप्ताह में दूसरी बार किया गया निरीक्षण
बोकारो के लोग हवाई सेवा को लेकर पहले से आशान्वित हैं. निरीक्षण को देखकर लग रहा है कि यह काम जल्द ही पूरा हो जायेगा और यहां से उड़ाने शुरू हो जायेगी. बता दें कि एक सप्ताह में दूसरी बार अधिकारियों ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया है. इसे भी पढ़ें - गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-three-girls-of-ghatshila-subdivision-won-bronze-medal-in-karate-championship/">गालूडीह: कराटे चैंपियनशिप में घाटशिला अनुमंडल की तीन युवतियों ने जीता कांस्य पदक [wpse_comments_template]

Leave a Comment