Bokaro : पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया. आजसू नेता सह पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने कहा कि राज्य सरकार पिछड़े लोगों के साथ घोर अन्याय कर रही है. पिछड़ों को आरक्षण नहीं मिलने पर पार्टी आंदोलन जारी रखेगी. उन्होंने कहा कि आजसू पिछड़ा वर्ग के साथ खड़ी है. सरकार ने पिछड़ों को आरक्षण देने का वादा किया था, लेकिन वायदे पर खरा नहीं उतरी. उन्होंने जेपीएससी मामले में कहा कि गड़बड़ी को देखते हुए अभ्यर्थियों के साथ न्याय सरकार को करना चाहिए. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=206126&action=edit">बोकारो
: आंगनबाड़ी केंद्र होंगे अपग्रेड, रणनीति तैयार
बोकारो : पिछड़ों को आरक्षण की मांग को लेकर आजसू ने दिया धरना

Leave a Comment