Search

बोकारो : सभी शिक्षण संस्थानों को लगाना होगा ‘तंबाकू मुक्त’ का बोर्ड

Bokaro : आदर्श उच्च विद्यालय सोनाटांड़ व राजकीय मध्य विद्यालय बीएमपी0 चास में तंबाकू के दुष्परिणाम विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ. वक्ताओं ने बच्चों को तंबाकू से होने वाले नुकसान व बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए इससे दूर रहने की सलाह दी. तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला परामर्शी मो. असलम ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों में ‘तंबाकू मुक्त’ का बोर्ड लगाना अनिवार्य है. कहा कि विद्यालय को तंबाकू मुक्त रखने की जिम्मेवारी केवल शिक्षक की ही नहीं, बल्कि बच्चों की भी है. उन्होंने बच्चों को टॉफी गाइडलाइन के सभी 9 बिंदुओं को अमल में लाने की सलाह दी. मौके पर बच्चों को तंबाकू से दूर रहने की शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्य, सोशल वर्कर छोटेलाल दास, विद्यालय के शिक्षक, स्टाफ व बच्चे मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp