: बिहार के सीएम नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव,डॉक्टरों ने आराम करने की दी सलाह इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-the-family-of-ambulance-drivers-reached-the-verge-of-starvation-did-work-risking-their-lives-during-the-corona-period/">बोकारो
: भुखमरी के कगार पर पहुंचा एंबुलेंस चालकों का परिवार, कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर किया था काम
शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई
बता दें किरबोकारो में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से कारगिल विजय दिवस मनाया गया. तिरंगा यात्रा के बाद सिटी पार्क स्थित शहीद स्मारक में सभी पूर्व सैनिक, जनप्रतिनिधि ,अधिकारी और एनसीसी कैडेट्स ने शहीद स्थल में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रीय गान भी गाया और कारगिल विजय दिवस में जवानों के अदम्य साहस की चर्चा भी की. इसे भी पढ़ें - Corona">https://lagatar.in/corona-update-159-new-patients-found-in-24-hours-1235-active-patients-in-the-state/">Coronaupdate: 24 घंटे में मिले 159 नये मरीज, राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 1235

Leave a Comment