हजारी पंचायत के एक गांव में पिछले एक माह से नहीं है बिजली, बच्चों को पढ़ाई में हो रही परेशानी इसे भी पढ़ें - गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-7-people-died-due-to-drinking-spurious-liquor-many-in-critical-condition-admitted-to-hospital/">गुजरात
: जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर, अस्पताल में कराया गया भर्ती
सैनिकों ने बलिदान देकर भारत माता की रक्षा की
पूर्व सैनिकों ने कहा कि आज अगर हम देश में चैन से जीवन व्यतीत कर रहे हैं तो यह देश के जवानों का ही बलिदान और सेवा का परिणाम है.पूर्व सैनिकों ने कहा कि हमारे देश के लोगों में देशभक्ति का जज्बा बना रहे और हम इसी तरह शहीदों को याद करते रहे, तो देश हमेशा सुरक्षित रहेगा और हमारे मन में देश भावना बनी रहेगी. पूर्व सैनिक संजय सिंह ने कहा कि आज हमें गर्व है कि हमारे सैनिकों ने बलिदान देकर भारत माता की रक्षा की थी. देश में अमन चैन,शांति के लिए जिन्होंने अपनी बलिदानी दिया. उन माताओं बहनों को भी देश ऋणी हैं. जिन्होंने वीर सपूतों को देश के सेवा के लिए भेजा.आज हम देशवासी उनके साथ खड़े है,उनके वीरता को सलाम है. इसे भी पढ़ें - आज">https://lagatar.in/ed-to-question-sonia-gandhi-once-again-today-workers-will-peacefully-conduct-satyagraha/">आजएक बार फिर सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी ईडी, कार्यकर्ता शांतिपूर्वक सत्याग्रह करेंगे

Leave a Comment