Search

बोकारो : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से वीर सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि

Bokaro : देश आज कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है. वर्ष 1999 में देश के वीर जवानों ने कारगिल युद्ध में विजय हासिल किया था. जिसके आज 23 वर्ष पूरा हो चुका है. बोकारो में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से कारगिल विजय दिवस मनाया गया. तिरंगा यात्रा के बाद सिटी पार्क स्थित शहीद स्मारक में सभी पूर्व सैनिक, जनप्रतिनिधि ,अधिकारी और एनसीसी कैडेट्स ने शहीद स्थल में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रीय गान भी गाया और कारगिल विजय दिवस में जवानों के अदम्य साहस की चर्चा भी की.  पढ़ें - बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-there-is-no-electricity-in-a-village-of-hazari-panchayat-for-the-last-one-month-children-are-facing-problems-in-studies/">बेरमो:

हजारी पंचायत के एक गांव में पिछले एक माह से नहीं है बिजली, बच्चों को पढ़ाई में हो रही परेशानी
इसे भी पढ़ें - गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-7-people-died-due-to-drinking-spurious-liquor-many-in-critical-condition-admitted-to-hospital/">गुजरात

: जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर, अस्पताल में कराया गया भर्ती

सैनिकों ने बलिदान देकर भारत माता की रक्षा की

पूर्व सैनिकों ने कहा कि आज अगर हम देश में चैन से जीवन व्यतीत कर रहे हैं तो यह देश के जवानों का ही बलिदान और सेवा का परिणाम है.पूर्व सैनिकों ने कहा कि हमारे देश के लोगों में देशभक्ति का जज्बा बना रहे और हम इसी तरह शहीदों को याद करते रहे, तो देश हमेशा सुरक्षित रहेगा और हमारे मन में देश भावना बनी रहेगी. पूर्व सैनिक संजय सिंह ने कहा कि आज हमें गर्व है कि हमारे सैनिकों ने बलिदान देकर भारत माता की रक्षा की थी. देश में अमन चैन,शांति के लिए जिन्होंने अपनी बलिदानी दिया. उन माताओं बहनों को भी देश ऋणी हैं. जिन्होंने वीर सपूतों को देश के सेवा के लिए भेजा.आज हम देशवासी उनके साथ खड़े है,उनके वीरता को सलाम है. इसे भी पढ़ें - आज">https://lagatar.in/ed-to-question-sonia-gandhi-once-again-today-workers-will-peacefully-conduct-satyagraha/">आज

एक बार फिर सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी ईडी, कार्यकर्ता शांतिपूर्वक सत्याग्रह करेंगे  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp