alt="" width="300" height="200" /> कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन[/caption] उन्होंने कहा कि कोई भी चुनौती आपके सामने आ सकती है, उसका बुद्धि व विवेक के साथ मुकाबला करना होगा. आप ने जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उसका बखूबी इस्तेमाल उन हालातों से निपटने में करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज तरह-तरह के हो रहे अपराध से निपटने की बड़ी चुनौती पुलिस के सामने है. ऐसे में पुलिसकर्मियों को अत्याधुनिक तकनीकों के साथ-साथ बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण मिले, इस पर सरकार का विशेष जोर है. ताकि सामान्य अपराधों के साथ साइबर अपराध और आर्थिक अपराध से जुड़े अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब दे सकें. [caption id="attachment_519755" align="alignnone" width="300"]
alt="" width="300" height="200" /> मुख्यमंत्री को मोमेंटे भेंट करते डीजीपी ट्रेनिंग अनुराग[/caption]
ट्रेनिंग सेंटर व पुलिस लाइन का होगा जीर्णोद्धार
सीएम ने कहा कि राज्य में जैप और पुलिस लाइन में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. दो साल के अंदर सभी समस्याओं का समाधान और भवनों का जीर्णोधार किया जायेगा. पुलिस की अपनी स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने पर सरकार विचार कर रही है. [caption id="attachment_519765" align="alignnone" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> कार्यक्रम को संबोधित करते डीजीपी नीरज सिन्हा[/caption]
डीजीपी ने दिया स्वागत भाषण
डीजीपी नीरज सिन्हा ने स्वागत भाषण दिया. कहा कि राज्य में पुलिस को इस प्रकार प्रशिक्षित किया जाता है कि वह आम जन की आकांक्षाओं पर खरा उतरे. इन्हें आधुनिक तौर तरीकों का प्रशिक्षण दिया गया है. आज 30 प्रतिशत महिलाओं की बहाली की जा रही है. जिससे पुलिस में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है. [caption id="attachment_519756" align="alignnone" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> परेड के दौरान मार्च करती प्रशिक्षु आरक्षी[/caption]
प्रशिक्षित आरक्षियों में 188 महिलाएं
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में प्रशिक्षु आरक्षियों ने देश और राज्य सेवा का संकल्प तथा अपने दायित्व व कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी, निष्ठा, परिश्रम, हर्ष और नम्रता के साथ करने की शपथ ली. मुख्यमंत्री ने सभी प्रशिक्षु आरक्षियों को जिंदगी की नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी. प्रशिक्षण सत्र 2020-22 में कुल 575 आरक्षी में से 386 पुरुष और 188 महिलाए शामिल है. जिसमे आईआरबी गोड्डा के 377 पुरुष और 179 महिला, एसआईआरबी दुमका 1 के 04 पुरुष और 09 महिला, एसआईआरबी खूंटी 2 के 5 पुरुष आरक्षी शामिल हैं. [caption id="attachment_519748" align="alignnone" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> परेड का निरीक्षण करते सीएम हेमंत सोरेन, साथ में डीजीपी नीरज सिन्हा[/caption]
सीएम ने ली परेड की सलामी
मौके पर मुख्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. इस अवसर पर बेरमो विधायक जयमंगल सिंह अनूप, गोमिया विधायक लंबोदर महतो, मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे, डीजीपी नीरज सिन्हा, डीजीपी ट्रेनिंग अनुराग गुप्ता, जैप एडीजी प्रशांत सिंह, आईजी ट्रेनिंग प्रिया दुबे, कोयला क्षेत्र के डीआईजी कन्हैया मयूर पटेल, डीसी कुलदीप चौधरी ,एसपी चंदन झा व अन्य मौजूद थे. [caption id="attachment_519757" align="alignnone" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> कार्यक्रम में मौजूद प्रशिक्षु आरक्षियों के परिजन[/caption]
डीजीपी ने की सीएम की आगवानी
12.35 बजे जैप 4 ग्राउंड में बने हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का आगमन हुआ. जहां डीजीपी नीरज सिन्हा समेत सभी वरीय पुलिस अधिकारियों ने उनकी आगवानी की. गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. सीएम ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम के समापन पर सीएम ने जैप 4 में वृक्षारोपण किया. यह">https://lagatar.in/bokaro-big-mistake-dgps-helicopter-landed-on-cms-helipad/">यहभी पढ़ें : बोकारो : बड़ी चूक : सीएम के हेलीपैड पर उतरा डीजीपी का हेलीकॉप्टर [wpse_comments_template]

Leave a Comment