Search

बोकारो : बोकारो इस्पात संयंत्र प्रबंधन पर मजदूर विरोधी नीति का आरोप, विरोध में मजदूर यूनियन का प्रदर्शन

Bokaro : गुरुवार को बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्यरत नियमित एवं ठेका मजदूरों ने प्रबंधन पर मजदूर विरोधी नीति का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ ने नेतृत्व में  नगर सेवा भवन के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को संबोधित करते हुए क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ  के महामंत्री सह सदस्य एनजेसीएस  राजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रबंधन के शोषण एवं भेदभाव पूर्ण व्यवहार से मजदूर आक्रोशित होते जा रहे हैं. वेज रिवीजन एमओयू पर हस्ताक्षर हुए लगभग 9 महीने बीत चुके हैं, मगर प्रबंधन की लापरवाही से आज तक वेज रिवीजन को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है.वहीं दूसरी ओर जैसे ही मजदूरों का एमओयू साइन हुआ तुरंत अधिकारियों का वेज रिवीजन हो गया और साथ ही लाखों रुपए की पीआरपी एवं एरियर का भुगतान तुरंत कर दिया गया. इसे भी पढ़ें-60%">https://lagatar.in/mandar-by-election-was-held-peacefully-with-60-voting-now-there-are-discussions-of-defeat-and-victory-at-the-square-intersections/">60%

वोटिंग के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मांडर उपचुनाव, अब चौक-चौराहों पर हार जीत के चर्चे
उन्होंने कहा कि प्रबंधन का यह रवैया भेदभाव पूर्ण एवं मजदूर विरोधी है. उन्होंने कहा कि मई माह की पिछली कोर कमेटी की बैठक में बाद जब हमने व्यक्तिगत रूप से सेल चेयरमैन मैडम से मिल कर कड़ा विरोध जताया तो उन्होंने वादा किया था कि जून महीने तक वेज रिवीजन को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. मगर उनका यह वादा पूरा नहीं हुआ. श्री सिंह ने कहा कि अपने परिश्रम से अगर उत्पादन का रिकॉर्ड बना सकते हैं, तो 30 जून 2021 की ऐतिहासिक हड़ताल को दोहरा भी सकते हैं.उन्होंने कहा कि प्रबंधन के निलंबन एवं स्थानांतरण से मजदूर डरने वाले नहीं हैं.आपकी प्रमोशन पॉलिसी भी हतोत्साहित एवं आश्चर्यचकित करने वाली है. प्लांट अटेंडेंट,एमआईबी एवं कुछ अन्य कर्मचारियों को ट्रेनिंग पीरियड का लाभ प्रमोशन में न देना दोहरी नीति है. अविलंब इनको भी सभी मजदूरों के समान प्रमोशन दिया जाए और प्रबंधन मजदूरों को उकसाने से बाज आए. उन्होंने कहा कि उत्पादन लक्ष्य बढ़ाकर इंसेंटिव रीवार्ड खत्म करने की साजिश की जा रही है.आज शहर की स्थिति बदतर है.ठेका मजदूरों का शोषण किसी से छुपा हुआ नहीं है. नगर की मुख्य  सड़क, आवास, स्ट्रीट सड़क एवं नाले-नाली जर्जर हो चुके हैं  पर  कोई सुध लेने वाला कोई नहीं है.   [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp