जैनामोड़ में सड़क दुर्घटना में युवती की मौत
Jaridih (Bokaro) : बोकारो जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र के टांड़ मोहनपुर रोलिंग मिल के समीप मंगलवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार बांसगोड़ा निवासी रानी लकड़ा अपनी स्कूटी से जा रही थी, तभी पानी सप्लाई करने वाले लाल रंग के टेम्पो ने उसे चपेट में ले लिया. दुर्घटना के बाद चालक टेम्पो लेकर भाग गया. स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग से घायल युवती को रेफरल अस्पताल जैनामोड़ पहुंचाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतका के बैग से कृष्णा नर्सिंग होम का एएनएम पद का एक आईडी कार्ड प्राप्त हुआ है. पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन रेफरल अस्पताल पहुंचे. कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए चास अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया.वन सुरक्षा समिति की गश्ती टीम ने जब्त की सखुआ लकड़ी
Kasmar (Bokaro) : कसमार प्रखंड के डूमरकुदर जंगल में मंगलवार को वन सुरक्षा समिति की गश्ती टीम ने प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर महतो के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया. इस दौरान जंगल से ले जाए जा रहीं सखुआ की 36 बल्ली जप्त की. गश्ती दल को देखकर ग्रामीण बल्ली छोड़कर भाग खड़े हुए. गंगाधर महतो ने बताया कि लकड़ी काटने वाले ग्रामीणों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रखंड के सभी जंगलों में गश्ती अभियान तेज कर दिया गया है. मौके पर डूमरकुदर समिति के अध्यक्ष दुर्गा चरण महतो, ठाकुर महतो, दिनेश महतो, प्रकाश महतो, उदन महतो, सर्वेश्वर महतो, जलेश्वर महतो, धनंजय महतो, विनोद महतो, डब्लू महतो, इंद्रनाथ महतो, हीरालाल महतो, रामपदो मुंडा, अमरेश महतो, गीता देवी, मालती देवी आदि मौजूद थे.रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य स्टेशन प्रबंधक से मिले
[caption id="attachment_827206" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> स्टेशन प्रबंधक के साथ बैठक करते समिति के सदस्य[/caption] Bermo : गोमिया रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य अनिल स्वर्णकार व नारायण महतो मंगलवार को गोमिया रेलवे स्टेशन के प्रबंधक से मिले और स्टेशन परिसर की समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि बैंक मोड़ से रेलवे स्टेशन तक सड़क काफी जर्जर है. उसकी मरम्मत जरूरी है. इसके साथ ही स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने, चारों तरफ लाइट की व्यवस्था करने की मांग की. साथ ही धुर्वा मोड़ से स्टेशन जाने वाले रास्ते पर भी स्ट्रीट लाइट लगाने, स्टेशन परिसर में जगह-जगह पानी के नल लगाने, यात्रियों के बैठने के लिए चबूतरा के ऊपर एस्बेस्टस शीट लगाने का सुझाव दिया. स्टेशन प्रबंधक ने इस बारे में रेलवे के वरीय पदाधिकारियों को सूचित करने की बात कही. मौके पर भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मोहन कुमार, मंडल महामंत्री दीपक ठाकुर, अजय तिवारी आदि उपस्थित थे.
फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की हड़ताल शुरू, दिया धरना
Bermo : फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की पूर्व निर्धारित अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को शुरू हो गई. गोमिया प्रखंड मुख्यालय परिसर में जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों ने धरना दिया. प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र रजक ने कहा कि एसोसिएशन की प्रदेश इकाई के निर्देश पर डीलरों की विभिन्न मांगो को लेकर गोमिया के डीलर भी हड़ताल पर हैं. जब तक मांगों की पूर्ति नहीं होगी हड़ताल जारी रहेगी. मौके पर संरक्षक मुरली रविदास, शरण रविदास, सुंदरलाल राम, चिड़न राम, संजय कुमार, भीमसेन पासवान, बद्री पासवान, रंजीत जायसवाल, प्रकाश गंझू, अशोक अग्रवाल, प्रदीप कुमार, सुनीता देवी, निर्मला देवी, बिनोद स्वर्णकार, जंगाली सिंह आदि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-youth-dies-under-suspicious-circumstances-in-sector-12/">बोकारो: सेक्टर 12 में युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत [wpse_comments_template]
Leave a Comment