Search

बोकारो : बीजीएच में खुलेगा अमृत फार्मेसी, हुआ एमओयू

बीजीएच व मैसर्स एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड के बीच हुआ समझौता
Bokaro : बोकारो जनरल अस्पताल में जल्द ही अमृत फार्मेसी की सुविधा शुरू की जाएगी. जिसे लेकर बीजीएच व मैसर्स  एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया. एमओयू पर बीजीएच की और से मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बी.बी करुणामाय व मैसर्स एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड की ओर से वरीय प्रबंधक संजय कुमार गुप्ता ने हस्ताक्षर किए. अमृत फार्मेसी अस्थि रोग विभाग के ओपीडी ब्लॉक में खोली जाएगी. जहां अमृत फार्मेसी भारत सरकार की प्रतिष्ठान में मैसेर्स एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड की इकाई होगी. अमृत फार्मेसी से बीजीएच के चिकित्सक पैड (प्रीक्रिपशन) पर दवा, सर्जिकल कंज्यूमेबल्स एवं इंप्लांट्स खरीदा जा सकता है. जो एमआरपी से औसतन 30 प्रतिशत कम दाम में उपलब्ध होगा. बीजीएच के अलावे अन्य चिकित्सकों के वैध पैड (प्रीक्रिपशन) पर भी अमृत फार्मेसी से दवा खरीदी जा सकती है. यह फार्मेसी मरीजों की सुविधा के लिए 24 घंटे खुली रहेगी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=704658&action=edit">यह

भी पढ़ें: बोकारो थर्मल : दुल्हन मंदिर में करती रही इंतजार, दूल्हा फरार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp