Search

बोकारो : लाठीचार्ज में व्यक्ति की मौत के बाद लोग आक्रोशित, पांच वाहनों में की आगजनी, चौक-चौराहे करवाये बंद

Ranchi/Bokaro :  बोकारो में लाठीचार्ज में एक व्यक्ति की मौत के बाद लोग आक्रोशित हो गये हैं. अलग-अलग राजनीतिक संगठनों ने इसके विरोध में आज शुक्रवार को बोकारो बंद बुलाया है. इस दौरान आक्रोशितों ने पांच बड़े वाहनों और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया. साथ ही बोकारो शहर के सभी चौक-चौराहे पर टायर जलाकर बंद करवा दिया.

सीआईएसएफ ने किया था लाठीचार्ज 

बता दें कि विस्थापित अप्रेंटिस संघ ने गुरुवार को बोकारो के इस्पात भवन के सामने आंदोलन कर सीधे नौकरी या वैकल्पिक व्यवस्था की मांग कर रहे थे. इसी दौरान सीआईएसएफ ने उन पर लाठीचार्ज किया था, जिसमें एक युवक प्रेम महतो की मौत हो गयी थी.

दोषी अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग, वरना बीएसएल का उत्पादन करेंगे ठप

लाठीचार्ज में युवक की मौत के बाद आंदोलन कर रहे लोग आक्रोशित हो गये और  सेक्टर चार सिटी सेंटर समेत अन्य क्षेत्रों में दुकानों को बंद करवा दिया. आक्रोशित विस्थापितों ने बोकारो जनरल हॉस्पिटल को जाम कर दिया है. उन्होंने धमकी दी है कि यदि दोषी अधिकारियों और जवानों को सस्पेंड नहीं किया गया, तो बीएसएल का उत्पादन पूरी तरह से ठप कर दिया जायेगा. आक्रोशितों ने मेन गेट और सीइजेड गेट को भी बंद कर दिया है और एडीएम बिल्डिंग और अस्पताल के सामने घेराबंदी कर दी है. बताया जा रहा है कि 4500 विस्थापित परिवारों को चिह्नित किया गया था और पहले चरण में 1500 विस्थापितों को अप्रेंटिशिप कराया गया था.

राजनीतिक सहित विस्थापित संगठनों का बोकारो बंद आज

बोकारो स्टील प्लांट के प्रशासनिक भवन के समक्ष घटित घटना के विरोध में आजसू सहित विस्थापित संगठनों ने चार अप्रैल को बोकारो बंद का आह्वान किया है. बंद का समर्थन भाजपा और जेएलकेएम ने किया है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-2-5.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-4-3.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp