Bokaro : उत्तरी छोटानागपुर के आयुक्त पवन कुमार ने सोमवार को बोकारो जिला समाहरणालय में राजस्व से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने जिले में दाखिल–खारिज के मामलों की समीक्षा की. चास अंचल में दाखिल–खारिज के रद्द आवेदनों की संख्या 3824 व 2123 मामले लंबित रहने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की. चास सीओ पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए बैठक में मौजूद डीसी विजया जाधव को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. इसे सीओ की सेवा पुस्तिका में दर्ज करने के लिए कार्मिक विभाग को अनुशंसा करने की बात कही. बैठक के दौरान आयुक्त ने जिले के सभी अंचलों के सीओ को दाखिल–खारिज के मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि आवेदन रद्द करने का कारण स्पष्ट होना चाहिए. उन्होंने कई उदाहरण देकर कहा कि वाजिब कारण नहीं होने के बावजूद दाखिल–खारिज के आवेदनों को कुछ सीओ ने रद्द कर दिया है, जो सही नहीं है. यह कार्य प्रणाली जल्द बंद होनी चाहिए. उन्होंने एक माह में ऑनलाइन पंजी टू को अपडेट करने का निर्देश दिया. वहीं, पंजी टू अंचलाधिकारी के कस्टडी में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में अंचल कार्यालय में रखना सुनिश्चित करने को कहा. बैठक में अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, चास एसडीओ प्रांजल ढांडा, चास डीसीएलआर प्रभाष दत्ता, बेरमो डीसीएलआर मुकेश मछुआ, जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा, सभी सीओ व राजस्व कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : सीएम">https://lagatar.in/%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%ae-%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0/">सीएम
हेमंत से मिले केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
बोकारो : दाखिल–खारिज के लंबित मामलों से नाराज आयुक्त ने चास सीओ पर लगाया जुर्माना

Leave a Comment