नेता ललन सिंह की पत्रकारों पर अमर्यादित टिप्पणी, कहा- दारू नहीं मिल रही, इसलिए सीएम नीतीश के खिलाफ
चंपई सोरेन ने ट्वीट कर डीसी से प्रतिमा की मरम्मत कराने किया अनुरोध
alt="" width="535" height="960" /> पूर्व मंत्री सह आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष उमाकांत रजक ने इस तरह की घटना की निंदा की है. उमाकांत रजक ने कहा कि मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त करवाई करने की मांग की. दूसरी ओर चंपई सोरेन ने ट्वीट कर डीसी से बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा की मरम्मत कराने का अनुरोध किया. साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इसे भी पढ़ें : केरल">https://lagatar.in/kerala-governor-arif-mohammad-khan-said-irfan-habib-is-a-goon-have-told-vc-criminal/">केरल
के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, इरफान हबीब गुंडे हैं… वीसी को कह चुके हैं क्रिमिनल
स्थानीय लोग दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की कर रहे मांग
alt="" width="600" height="400" /> बता दें कि यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गयी. जिसके बाद प्रशासन से लेकर आम लोग हरकत में आ गये. घटना के कुछ ही समय के बाद बोकारो जिला प्रशासन ने मूर्ति की मरम्मत करा दी है. वहीं असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है. घटना की दूसरे दिन भी स्टेडियम में लोगों का तांता लगा है. वहां मौजूद लोग दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : कमजोर">https://lagatar.in/the-stock-market-returns-after-a-weak-start-sensex-rises-50-points-nifty-closes-to-17600/">कमजोर
शुरुआत के बाद शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 50 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,600 के करीब [wpse_comments_template]

Leave a Comment