Search

बोकारो :  जमीन कारोबारी के घर घुसे हथियारबंद अपराधकर्मी, 10 लाख रुपये की  रंगदारी मांगी

Bokaro :  बालीडीह थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधकर्मियों के हौसले बुलंद हैं.थाना क्षेत्र के मखदुमपुर में जमीन कारोबारी के घर हथियारबंद चार अपराधी घुस आए. जमीन कारोबारी अशलम खान नहीं मिला तो उसकी पत्नी की कनपटी पर बंदूक तान कर दस लाख रुपए की रंगदारी मांगी गयी. पत्नी तथा मासूम बेटी के साथ अभद्रता कर घर में तोड़फोड़ की गयी.रंगदारी की राशि नहीं चुकता करने पर जान से मार देने की धमकी दी गयी. घटना की शिकार महिला रुखसाना परवीन की शिकायत पर मंगलवार को पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसे भी पढ़ें-रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-the-deputy-commissioner-held-a-meeting-regarding-the-possible-three-tier-panchayat-elections-gave-instructions/">रामगढ़

: संभावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उपायुक्त ने की बैठक, दिये निर्देश मामले में सद्दाव खान, सनोवर खान, सादिल खान एवं शाह आलम को आरोपी बनाया गया है.दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता अपनी मासूम बेटी के साथ घर में अकेली थी. चारों आरोपी घर में जबरन घुस आए, उनके पति अशलम को खोजने लगे. कहने लगे कि जमीन के कारोबार में उसने करोड़ों की कमाई की है. दस लाख की रंगदारी देनी होगी, नहीं तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे. पुलिस मामले को सत्यापित कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp