Search

बोकारो : कला शिक्षक अजय अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्ट फेस्टिवल में भाग लेने ओडिशा रवाना

Bokaro : रवि महतो स्मारक बीएड कॉलेज, महुदा के कला शिक्षक अजय शंकर महतो अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्ट फेस्टिवल में भाग लेने शुक्रवार को ओडिशा के लिए रवाना हुए. वहां चंद्रभागा, पुरी में एक से पांच दिसंबर तक आयोजित सैंड आर्ट फिस्टिवल में वह अपनी कला का जौहर दिखाएंगे. आर्ट फेस्टिवल में देश-विदेश के नामी सैंड आर्टिस्ट भाग लेंगे. अजय शंकर महतो बोकारो जिले के चंदनकियारी के सुईयाडीह गांव के मूल निवासी हैं. शुक्रवार को वह अपनी पत्नी उषा देवी व बच्चों के साथ बोकारो रेलवे स्टेशन से पुरुषोत्तम एक्स्प्रेस ट्रेन से ओडिशा के लिए रवाना हुए. उन्हें झारखंड का पहला सैंड आर्टिस्ट होने का गौरव प्राप्त है. अजय शंकर महतो पिछले डेढ़ दशक से दामोदर नदी तट पर झारखंड की संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण, मतदाता जागरूकता, सामाजिक मुद्दों तथा झारखंड व देश के महापुरुषों के त्याग व बलिदान की गाथा रेत पर उकेर कर समाज को संदेश देने का काम कर रहे हैं. इसी को देखते हुए उनका चयन विश्व स्तरीय सैंड आर्ट फेस्टिवल के लिए हुआ है. अजय कुमार ने बताया कि अपने चयन से वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. इस फेस्टिवल में वह चंदनकियारी सहित झारखंड व अपने देश का नाम रोशन करेंगे. यह भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/all-the-officers-and-employees-of-the-collectorate-will-wear-id-cards/">रांची

समाहरणालय के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी पहनेंगे आईडी कार्ड, डीसी ने दिया आदेश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp