Search

बोकारो : कसमार के कलाकारों ने रांची के सरस महोत्सव में दी घोड़ा नाच की प्रस्तुति

Kasmar (Bokaro) : कसमार के सिंहपुर की संस्था जागो जगाओ सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों ने रांची में आयोजित राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव में घोड़ा नाच व झूमर नाच की प्रस्तुति दी. राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त विनोद कुमार महतो के नेतृत्व में टीम ने शनिवार की रात महोत्सव घोड़ा लोक नृत्य व खोरठा लोक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. विनोद कुमार महतो ने बताया कि सरस मेला के दूसरे दिन टीम के 21 कलाकारों ने दो घंटे तक अपनी कला का प्रदर्शन किया. टीम में लोक कलाकार अशोक कुमार महतो, बलराम महतो, हरि महतो, काशीनाथ महतो, प्रेमचन्द कालिन्दी, करण कुमार महतो, अमर कुमार महतो, बैजनाथ महतो, संदीप कुमार महतो, संजीत कुमार गंझु, धनंजय घांसी, शक्ति कुमार साव, डिंपल कुमारी, प्रिती कुमारी, सोनी कुमारी, सुष्मिता कुमारी मुर्मू, बसंती कुमारी, रेखा कुमारी, रानी कुमारी, नीता कुमारी समेत अन्य कलाकार शामिल थे.

यह भी पढ़ें गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-police-caught-6-criminals-planning-crime-2-country-made-pistols-recovered/">गिरिडीह

: पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे 6 अपराधियों को दबोचा, 2 देसी कट्टा बरामद

 
Follow us on WhatsApp