Bokaro : बोकारो के सेक्टर-4 मजदूर मैदान स्थित पूजा पंडाल में श्री हनुमान मंडली अखाड़ा गणेश पूजा महोत्सव की ओर से जागरण का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बिहार के आरा व भोजपुर से आए कलाकार राजा व वीणा कौर ने एक से एक भजन प्रस्तुत कर कार्यक्रम में आए श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. शुरुआत गणेश वंदना से हुई. जैसे-जैसे रात गुजरती गई भजन पर श्रद्धालु भाव विभोर होते गए और पूरा पंडाल गणपति बप्पा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरिया के जयकारों से गूंज उठा. कार्यक्रम के आयोजन में समिति पदाधिकारी संजय कुमार, आनंद कुमार, अजय राय, अजय सिंह, मनीष कुमार, किशन कुमार, बसंत कुमार, मंटन सिंह, अमित कुमार, विक्की लोहार एवं समस्त सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा. समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि रविवार की रात भी उत्तर प्रदेश से आए कलाकार माता जागरण में अपनी प्रस्तुति देंगे. इसे भी पढ़ें : नक्सलियों">https://lagatar.in/vijay-arya-who-was-called-gandhi-of-naxalites-had-shown-stamina-lalu-yadav-also-got-scared-of-popularity/">नक्सलियों
के गांधी कहे जाने वाले विजय आर्य ने दिखाया था दमखम, लालू यादव भी लोकप्रियता से घबरा उठे थे [wpse_comments_template]
बोकारो : कलाकारों ने भक्ति गीतों पर श्रद्धालुओं को झुमाया

Leave a Comment