Bokaro : कसमार प्रखंड के कोतोगाड़ा निवासी गोविंद गंझू की पुत्री पुष्पा कुमारी उर्फ होलिका (22 वर्ष) का शव सोमवार की शाम गांव आते ही माहौल गमगीन हो उठा. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं, दुर्घटना में घायल मृतका के भाई संजीत कुमार गंझू को इलाज के बाद घर ले आया गया. पुष्मा कुमारी वीमेंस कॉलेज, रांची में स्नातक पार्ट वन की छात्रा थी. रविवार की शाम दोनों भाई-बहन एक शादी समारोह में शामिल होने ऑटो से सिकिदिरी के सारूबेड़ा जा रहे थे. सिकिदिरी-ओरमांझी पथ पर ढेलवाखूंटा के पास ऑटो और एक मिल्क वैन के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में ऑटो सवार पुष्पा कुमारी की मौत हो गई और भाई संजीव कुमार गंझू समेत तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सीएचसी ओरमांझी में भर्ती कराया गया. वहां से उन्हें रांची के रिम्स भेज दिया गया. बताया गया कि टक्कर के बाद मिल्क वैन ऑटो पर चढ़कर पलट गई. ऑटो के अंदर दोनों भाई-बहन करीब एक घंटा तक दबे रहे. सिकिदिरी पुलिस ने जेसीबी मंगाकर ग्रामीणों के सहयोग से छात्रा और उसके भाई को बाहर निकाला. तब-तक पुष्पा की मौत हो चुकी थी.