Bokaro : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जन-जन की सुरक्षा और समृद्धि भाजपा का लक्ष्य है. झारखंड की जनता इस बार डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए संकल्पित है. सरकार बनते ही पहली कैबिनेट की मीटिंग में डेढ़ लाख युवाओं को नौकरी देने का प्रस्ताव पास होगा. योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बोकारो विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण के समर्थन में सेक्टर पांच पुस्तकालय मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. कहा कि भाजपा जो कहती उसे करके दिखती है. राज्य की योजनाओं का लाभ जनजातियों को मिलेगा, झारखंड वासियों को मिलेगा, घुसपैठियों को नहीं. हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में जनता को खूब ठगा और जब चुनाव नजदीक आया तो योजनाओं को लागू करने का वायदा कर रही है. यह सरकार योजनाओं का लाभ घुसपैठियों को देगी. लेकिन भाजपा जनजातियों का हक छीनकर धुपैठियों को नहीं देने देगी. योजनओं का लाभ जनजातियों और यहां की जनता को ही मिलेगा.
भाजपा के चुनाव घोषणापत्र की चर्चा करते हुए योगी ने कहा कि सरकार बनने पर प्रत्येक महिला के खाते में गोगो दीदी योजना के तहत हर माह 2100 रुपए भेजा जाएगा, हर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवा को प्रत्येक माह 2000 रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. 500 रुपए में गैस सिलेंडर व साल में दो गैस सिलंडर मुफ्त दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि झारखंड को लव जेहाद का अड्डा बना दिया गया है. आदिवासी बेटियों को लव जेहाद के जाल में फांस कर उनके जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. इसलिए रोटी, बेटी और माटी को बचाने के लिए राज्य में भाजपा की सरकार जरूरी है. उन्होंने जनता से बोकारो विधानसभा क्षेत्र से बिरंची नारायण को भारी मतो से विजयी बनाने की अपीली की.
यह भी पढ़ें : देवघर से धनबाद जा रहे वाहन से आयकर विभाग ने बरामद किया 25 लाख
Leave a Reply