Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट के अंदर कोक ओवन बैटरी नम्बर 5 के पास एफ समवाय एरिया में शनिवार शाम एक दुर्घटना में सहायक प्रबंधक धनजंय कुमार की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसे भी पढ़ें-बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-gomia-mla-met-cmd-regarding-water-power-problem-handed-over-demand-letter/">बेरमो:
गोमिया विधायक पानी-बिजली की समस्या को लेकर सीएमडी से मिले, मांग पत्र सौंपा मालूम हो कि सहायक प्रबंधक धनजंय कुमार उक्त रास्ते से गुजर रहे थे, जहां घटनास्थल पर लोहे की सीट कटाई का काम चल रहा था.उड़े सीट का एक टुकड़ा उड़कर उनकी गर्दन पर जा लगा,जिससे उनका गर्दन कट गया.गर्दन कटने के बाद उन्हें बीजीएच लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. [wpse_comments_template]
बोकारो : दुर्घटना में बीएसएल के सहायक प्रबंधक की मौत

Leave a Comment