Bokaro : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झामुमो ने नहीं, तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड अलग राज्य बनाया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहते घूम रहे हैं कि झारखंड अलग राज्य झामुमो ने बनाया, जो पूरी तरह झूठ है. मरांडी मंगलवार को बोकारो पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि झामुमो ने कांग्रेस के हाथों झारखंड आंदोलन को ही बेच दिया था. उस समय में बिहार में राजद की सरकार थी. लालू यादव कहा करते थे कि झारखंड उनकी लाश पर बनेगा. झामुमो ने झारखंड विरोधी तत्वों के साथ समझौता कर लिया. उसके नेताओं को झारखंड अलग राज्य की बात करने का नैतिक अधिकार नहीं है.
हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार को छात्रों की भविष्य की चिंता नहीं है. सरकार अब तक नौकरी बेचने में लगी थी. अब छात्रों का भविष्य भी बेच रही है. जैक बोर्ड की इंटर व मैट्रिक की परीक्षा एक सप्ताह में शुरू होने वाली है, लेकिन जैक के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का पद खाली है. इस पर किसी की नियुकति नहीं हुई है. इस स्थिति में निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराना संदिग्ध है. उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में लोकपाल, सूचना आयुक्त, महिला आयोग का गठन नहीं किया गया, अब जब न्यायालय से फटकार मिल रही है, तो विपक्ष के नेता की बहानेबाजी कर रहे हैं. सच्चाई यह है कि उनकी नीति एवं नियत सही नहीं है. वह नहीं चाहते हैं की झारखंड में संवैधानिक संस्थाएं कम करें. ताकि उन्हें लूट की छूट मिलती रहे. सदन चलाने के लिए विपक्ष का नेता जरूरी नहीं है. उन्होंने कहा कि इस माह भाजपा विधायक दल के नेता का नाम तय हो जाएगा एवं सदस्यता अभियान के बाद संगठन का चुनाव भी संपन्न कर लिया जाएगा. बूथ अध्यक्ष से शुरुआत होगी एवं मंडल जिला अध्यक्ष के चुनाव के बाद प्रदेश एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव संपन्न कर लिया जाएगा. मौके पर बाबूलाल के साथ भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोहित लाल सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष अंबिका खवास, भाजपा नेता वीरभद्र प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : संसद में अखिलेश, खड़गे के महाकुंभ पर दिये बयान पर योगी का हमला, कहा, सनातन के खिलाफ सुपारी ले रखी है…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3