Search

बोकारो: महिला से दुष्कर्म का प्रयास, एसपी ने लिया संज्ञान, कार्रवाई का दिया आश्वासन

Bokaro: जिले के सेक्टर तीन स्थित बस्ती में एक महिला से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. जिसमें बदमाश ने दिन दहाड़े महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया. हालांकि महिला ने इज्जत बचाने के लिए मदद मांगती रही, लेकिन किसी ने भी महिला की मदद नहीं की. किसी तरह बदमाश के चंगुल से भागकर महिला अपने बच्चों के साथ घर में बंद हो गई. आरोपी बदमाश पड़ोस का ही रहनेवाला इंद्रदेव राम है. जिसके वापस चले जाने के बाद महिला किसी तरह एसपी कोठी से होते हुए सिटी थाना पहुंची और इसकी शिकायत की.

बेलगाम बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म !

घटना शुक्रवार रात आठ बजे सेक्टर तीन में घटी. शुक्रवार को थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार महिला के पति प्राइवेट काम करते हैं. वो अपने काम के सिलसिले में घर से बाहर थे. वो बच्चों के साथ घर में अकेली थी. इस बीच आरोपी अचानक पंहुचा और अश्लील हरकत करने लगा. बेलगाम बदमाश महिला से सड़क पर ही दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. हालांकि महिला ने जैस तैसे उससे अपने को छुड़ाया. महिला ने पास मौजूद आरोपी के घर की महिला सदस्य से इज्जत बचाने की वह गुहार लगाती रही. लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की. चिखती चिल्लाती महिला किसी प्रकार खुद को आरोपी के चंगुल से बचा कर बच्चों के साथ कमरे में बंद कर लिया. सिटी पुलिस एसपी के निर्देश पर मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp