Bokaro: सेक्टर चार में ऑटो चालक द्वारा मारपीट किये जाने पर मामला दर्ज हुआ. इस मारपीट में सेक्टर तीन निवासी कौशलेंद्र प्रसाद सिंह घायल हो गये. घटना में वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उनका बीजीएच में इलाज चल रहा है. घटना में उनका बेटा भी जख्मी हो गया. बेटे के बयान पर सेक्टर चार पुलिस ने ऑटो चालक शशिभूषण उपाध्याय के खिलाफ प्राणघातक हमले का मामला दर्ज किया. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कौशलेंद्र पत्नी अंजलि व दो बच्चों के साथ सिटी सेंटर आए थे. मार्केटिंग कांप्लेक्स में बाहर खड़े थे. इस बीच आरोपी ऑटो चालक लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उन्हें रगड़ दिया. जब उन्होंने ऑटो चालक को सही ढंग से चलने को कहा तो आग बबूला हो उठा और पटक कर मारने लगा. मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. भीड़ से किसी व्यक्ति ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. तब पेट्रोलिंग पार्टी पहुंची. फिर जख्मी कौशलेंद्र को उठाकर इलाज के लिए बीजीएच में भर्ती कराया गया. इसे भी पढ़ें- 5">https://lagatar.in/5-students-will-go-abroad-for-higher-education-hemant-government-will-do-mou-with-britain-under-chevening-scholarship/">5
छात्र उच्च शिक्षा के लिए जाएंगे विदेश, शेवनिंग स्कॉलरशिप के तहत हेमंत सरकार ब्रिटेन के साथ करेगी MOU दूसरी ओर पिंद्राजोरा में अमृत पार्क हेडन रेस्टोरेंट्स में मारपीट की घटना हुई. घूमने आए अभिषेक कुमार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. आरोपियों ने मारपीट कर उनके गले से सोने का चेन छीन लिया. अभिषेक की शिकायत पर पिंद्राजोरा थाने की पुलिस ने मुकेश कुमार नामक युवक व अज्ञात 20 के खिलाफ मारपीट व छिनतई की प्राथमिकी दर्ज की. इसे भी पढ़ें- बिरसा">https://lagatar.in/ranchi-district-administration-will-plant-saplings-in-2000-acres-of-land-under-birsa-green-village-scheme/">बिरसा
हरित ग्राम योजना के तहत रांची जिला प्रशासन 2000 एकड़ जमीन में करेगा पौधारोपण [wpse_comments_template]
बोकारो: ऑटो चालक ने दंपति के साथ की मारपीट, मामला दर्ज

Leave a Comment