Kathara : बेरमो थाना क्षेत्र के रामविलास हाई स्कूल के समीप सोमवार की सुबह एक ऑटो बाइक से चकमा खाकर अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना में ऑटो पर सवार नावाडीह के आहरडीह निवासी शिवनंदन साव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव देख दहाड़ मारकर रो पड़े. स्थानीय लोगों ने उन्हें संभाला. हृदय विदारक दृश्य देख वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं. यह भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/congress-taunts-pms-speech-there-was-nothing-new-in-the-message-to-the-nation-only/">पीएम
के संबोधन पर कांग्रेस का तंज, देश के नाम संदेश में कुछ नहीं था नया, सिर्फ…. [wpse_comments_template]

बोकारो : बेरमो में बाइक के चकमा से पलटा ऑटो, एक यात्री की मौत
