alt="" width="300" height="231" /> गले मिलकर बकरीद की बधाई देते लोग[/caption] [caption id="attachment_683519" align="alignnone" width="300"]
alt="" width="300" height="159" /> नमाज के बाद ईदगाह में इकट्ठे लोग[/caption] त्योहार का उत्साह युवतियों और बच्चियों में भी नजर आया. युवतियां और बच्चियों ने पूरे उत्साह के साथ गले मिलकर एक दूसरे को पर्व की बधाई दी. मौके पर बकरीद को ले महिलाओं और युवतियों ने घर के सदस्यों के अलावे अतिथियों के लिए कई प्रकार के व्यंजन तैयार कर रखा था. [caption id="attachment_683521" align="alignnone" width="300"]
alt="" width="300" height="222" /> बच्चों के चेहरों पर दिखती त्योहार की रौनक[/caption]
शहर में कड़ी सुरक्षा की थी पूरी व्यवस्था
जिला प्रशासन ने भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मस्जिदों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे. नमाज के दौरान हर जगह पर पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जिला प्रशासन की ओर से भी भी जिला नियंत्रण कक्ष व मिनी नियंत्रण कक्ष के जरिए जिले की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी गई थी. [caption id="attachment_683524" align="alignnone" width="300"]alt="" width="300" height="135" /> विधि व्यवस्था के मद्देनजर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी[/caption] यह">https://lagatar.in/bermo-tractor-recovered-with-scrap-pipe-stolen-from-general-managers-office/">यह
भी पढ़ें : बेरमो : महाप्रबंधक कार्यालय से चुराए गए स्क्रैप पाइप समेत ट्रैक्टर बरामद [wpse_comments_template]
Leave a Comment