Kasmar (Bokaro) : कसमार थाना क्षेत्र के रांगामाटी गांव में गुरुवार को गिट्टी लदा एक 407 मालवाहक वाहन कुएं में गिर गया. घटना में वाहन का चालक बाल-बाल बच गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, कुएं के सामने सड़क पर पीसीसी ढलाई का कार्य चल रहा था. जिसके कारण मंजुरा की तरफ से आ रहा वाहन पीछे मुड़कर डायवर्सन से होकर पार करना चाह रहा था. पीछे मोड़ने के क्रम में वाहन के पीछे के दोनों चक्का कुएं में आ गए, जिससे गिट्टी भरा वाहन कुएं में गिर गया. हालांकि कुएं में ज्यादा पानी नहीं था. कुंए में गिरने के साथ ही वाहन चालक सामने का ग्लास तोड़कर बाहर निकल आया. वाहन में सिर्फ चालक ही था.
मालूम हो कि ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बोकारो की ओर से मंजुरा कॉलेज मोड़ से रांगामाटी तक पथ का मजबूती व मरम्मतीकरण कार्य किया जा रहा है. रांगामाटी में पीसीसी की ढलाई की जा रही है. जिसके कारण सभी वाहनों को डायवर्सन से होकर जाना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : यूनियन बैंक के मेगा कैंप में उद्यमियों के बीच 10.80 करोड़ का लोन वितरित