Bokaro : अखिल भारतीय बाउरी समाज कल्याण समिति की बोकारो जिला इकाई की ओर से कम्युनिटी हॉल तेलीडीह साइड चास में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें चंदनकियारी के चमसोबाद निवासी स्व. विश्वेश्वर बाउरी एवं धनबाद के तेतुलमारी, कतरास निवासी छात्रा स्व. उषा कुमारी को श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मधुसूदन बाउरी, उपाध्यक्ष वंशीधर महतो, जिला सचिव किशोर कुमार बाउरी, समाजसेवी दीपक कुमार बाउरी, असित बाउरी, प्रशांत बाउरी, गोउर बाउरी, दिलीप बाउरी, राकेश बाउरी आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें: बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-decision-on-picketing-in-front-of-the-bokaro-deputy-commissioners-office-on-august-8/">बोकारो
: 8 अगस्त को बोकारो उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना का निर्णय [wpse_comments_template]
बोकारो : बाउरी समाज कल्याण समिति ने आयोजित की श्रद्धांजलि सभा

Leave a Comment