Search

बोकारो :  मतदान केंद्रों एवं कलस्टर प्वाइंट का बीडीओ और सीओ ने किया निरीक्षण

Bokaro : पंचायत चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों एवं कलस्टर प्वाइंट का सोमवार को बीडीओ और सीओ ने किया निरीक्षण किया. जानकारी के अनुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार सोमवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ/सीओ ने विभिन्न मतदान केंद्रों एवं कलस्टर प्वाइंटों का भौतिक सत्यापन किया. इसे भी पढ़ें-मारवाड़ी">https://lagatar.in/ranchi-vipra-foundation-organized-blood-donation-camp/">मारवाड़ी

 समाज हमेशा सेवा भाव से काम करता रहा है : महेश पोद्दार अधिकारियों ने क्रमवार मतदान केंद्रों/कलस्टर प्वाइंट का निरीक्षण करते हुए उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं बिजली,पानी,शौचालय आदि को देखा. इस दौरान केंद्र के कमरों, कलस्टर प्वाइंट की क्षमता का आंकलन किया गया. वहां के संबंधित पंचायत सचिव तथा कर्मियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिये गये. कहा गया कि केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव नहीं होना चाहिए.उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के तहत जिले में कुल चार चरणों में चुनाव होना है. प्रथम चरण में गोमिया एवं पेटरवार प्रखंड, द्वितीय चरण में बेरमो, कसमार एवं जरीडीह प्रखंड, तृतीय चरण में नावाडीह एवं चंद्रपुरा प्रखंड और चौथे चरण में चास एवं चंदनकियारी प्रखंड में मतदान होगा. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/jharkhand-news-classes-will-now-run-from-6-am-to-10-am-in-ranchi-schools-dc-issued-instructions/">रांची

के स्कूलों में अब सुबह 6 से 10 बजे तक ही चलेंगी कक्षाएं, डीसी ने जारी किये निर्देश इस तरह कुल 2958 बूथों पर मतदान होगा. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां चरम पर है. पिछले दिनों डीसी – एसपी ने बीडीओ,सीओ, थाना प्रभारी के साथ बैठक कर आपसी समन्वय के साथ मतदान केंद्रों व कलस्टर प्वाइंट को चिह्नित करने का निर्देश दिया था. जिसके आलोक में आज सभी बीडीओ,सीओ तथा थाना प्रभारी द्वारा मतदान केंद्रों और कलस्टर प्वाइंटों का भौतिक सत्यापन किया गया.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp