Search

बोकारो : बीडीओ ने योजनाओं का किया निरीक्षण, समय पर पूरा करने का निर्देश

Kasmar (Bokaro) : कसमार की बीडीओ नम्रता जोशी ने बुधवार को प्रखंड की सिंहपुर पंचायत में ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने अबुआ आवास व कूप निर्माण कार्य का जायजा लिया. लाभुकों को निर्माण कार्य तय मानक के अनुसार समय पर पूरा करने को निर्देश. साथ ही रोजगार सेवकों को मनरेगा के कार्यों के लिए मानव दिवस सृजन करने का निर्देश दिया. करमा गांव के यासिन अंसारी की जमीन पर मनरेगा के तहत बन रहे बिरसा सिंचाई कूप के निरीक्षण में जोड़ाई कार्य पूर्ण पाया गया. वहां सूचना बोर्ड नहीं देख बीडीओ ने इसे जल्द लगाने को कहा. ग्रामीणों ने बताया कि वे इस कुएं से साग-सब्जी व गेहूं की फसल का पटवन कर रहे हैं. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, पंचायत सेवक, ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : अपराधी">https://lagatar.in/criminals-are-out-of-control-and-the-government-and-administration-have-become-paralyzed-sanjay-seth/">अपराधी

बेलगाम हैं और सरकार-प्रशासन पंगु हो चुका है: संजय सेठ
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp