Bokaro : बोकारो की सड़कों पर तेज गति से वाहन दौड़ाने वाले अब संभल जाएं. ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसके लिए स्पीड रडार गन का प्रयोग किया जा रहा है. इससे दूर से वाहन की रफ्तार को कैच किया जा सकता है और लिमिट से अधिक स्पीड होने पर चालान काटा जाएगा. ट्रैफिक पुलिस को हाल ही में स्पीड रडार गन से लैस किया गया है. एक-दो दिन इसके प्रयोग को जाना समझा गया. इसके बाद 21 जनवरी से डीटीओ वंदना सेजवलकर ने इसका प्रयोग शुरू करवा दिया है. स्पीड रडार गन का प्रयोग खासकर शहर के डायवर्सन रोड व आसपास के भीड़-भाड़ वाले इलाको में किया जा रहा है. स्पीड रडार गन की मदद से वाहन चालक को सबूत के तौर पर वीडियो भी दिखाया जा सकता है. डीटीओ वंदना शेजवलकर व ट्रैफिक इंस्पेक्टर आरके राणा ने कहा कि स्पीड रडार गन के माध्यम से चालान की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. ऐसे में वाहन चालकों को तय रफ्तार में ही वाहन चलाएं. इससे सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी. डायवर्सन रोड पर वाहन चालक तेज वाहन चलाते हैं. ट्रैफिक पुलिस ऐसे स्पीड रडार गन से वाहनों की गति की जांच करेगी. गति अधिक होने पर उक्त वाहन का चालान काटा जाएगा. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-police-is-conducting-public-grievance-redressal-program-in-all-the-districts-peoples-problems-are-being-heard/">झारखंड
पुलिस सभी जिलों में कर रही जन शिकायत समाधान कार्यक्रम, सुनी जा रही लोगों की समस्या हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
बोकारो : हो जाएं अलर्ट ! स्पीड रडार गन की है आप पर नजर, तेज वाहन चलाए तो कटेगा चालान

Leave a Comment