Bokaro : रंगोत्सव होली के पहले डीपीएस बोकारो के नन्हे छात्र-छात्राओं पर मस्ती का रंग खूब चढ़ा. मौका था पूल लंच का, जिसमें विद्यार्थियों ने खेल-खेल में शेयरिंग और केयरिंग के साथ-साथ आपसी एकजुटता बनाए रखने का पाठ सीखा. बुधवार को विद्यालय की प्राथमिक इकाई में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने खूब खेला-कूद और पूरे उत्साह के साथ अपने-अपने घरों से लाए व्यंजनों का आनंद लिया. गीत-संगीत में भी जमकर धमाल मचाया. इस अवसर पर विद्यालय की सभी कक्षाओं को बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर रंग-बिरंगे गुब्बारों व आकर्षक कलाकृतियों से सजाया. गीत-संगीत के बीच पूरा वातावरण उत्सवमय बना रहा. बच्चों की खुशियों शिक्षक भी शरीक हुए. प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने विभिन्न कक्षाओं में बच्चों संग मिलकर केक काटे और उन्हें होली की बधाई दी. छात्र-छात्राओं ने भी अपने प्राचार्य को अपने हाथों से तैयार पूल लंच के शुभकामना पत्र भेंट किए. प्राचार्य ने कहा कि बच्चों में पढ़ाई का तनाव और दबाव न हो तथा उन्हें जीवन में आनंदयुक्त भाव से रहने की प्रेरणा दी जाय, इस दिशा में पूल लंच जैसे आयोजन काफी महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां न केवल आनंद और उल्लास लाती हैं, बल्कि आपसी संबंधों को भी मजबूत बनाती हैं. इस आयोजन ने यह गहरी सीख दी कि एकता में ही वास्तविक सार्थकता है और सामूहिकता में जीवन का पूर्ण आनंद मिलता है. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-jklm-honored-archer-goldie-mishra-who-returned-after-winning-gold-medal/">बोकारो
: गोल्ड मेडल जीतकर लौटे तीरंदाज गोल्डी मिश्रा को जेकेएलएम ने किया सम्मानित हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
बोकारो : होली के पहले बच्चों ने पूल लंच में की मस्ती, शेयरिंग-केयरिंग का सीखा पाठ

Leave a Comment