Kathara (Bokaro) : बेरमो के फुसरो बाजार के फुटपाथ दुकानदारों को इन दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान के बुल्डोडोजर का भय सता रहा है. उनका पूरा परिवार डरा-सहमा है. युवा व्यवसायी संघ के बैनर तले फुटपाथ दुकानदार अपने परिवार के साथ मंगलवार को फुसरो नगर परिषद कार्यालय पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही संघ के पदाधिकारियों ने कार्यपालक पदाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. कहा कि दुकान उजाड़ने से पहले दूसरी जगह स्थायी दुकान देने की व्यवस्था की जाए. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि उजाड़ने जैसी कोई बात नहीं है. कुछ लोगों ने अफवाह फैलाई है. इस मसले को मिल-बैठकर सुलझाया जाएगा.
यह भी पढ़ें : आदिवासियों">https://lagatar.in/tribal-people-have-to-preserve-their-culture-radha-krishna-kishore/">आदिवासियों
को अपनी संस्कृति बचाकर रखनी हैः राधा कृष्ण किशोर
Leave a Comment