Search

बोकारो : पोंडा पंचायत कमेटी के अध्यक्ष बने बेनीलाल

धधकिया में दलित शोषण मुक्ति मंच की बैठक में हुआ कमिटी का गठन
Kasmar ( Bokaro) : कसमार प्रखंड के धधकिया गांव में मंगलवार को दलित शोषण मुक्ति मंच की बैठक बेनीलाल कपरदार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मंच के कसमार प्रखंड सचिव किशुन कपरदार एवं उपाध्यक्ष प्रेमचंद घांसी मौजूद थे. बैठक में सर्वसम्मति से पोंडा पंचायत कमेटी का गठन किया गया. जियमें अध्यक्ष बेनीलाल कपरदार, उपाध्यक्ष महावीर रजवार व दुर्गादास तुरी, सचिव राजेंद्र रजवार, संयुक्त सचिव सागर रजवार व दिलीप तुरी, कोषाध्यक्ष शंकर रजवार तथा कार्यकारिणी सदस्य काशीनाथ रजवार, तेजु राम कपरदार, नारायण रजवार महावीर रजवार, संतोष रजवार, मुरारी रजवार, दीपक रजवार, गणेश तुरी, फूलचंद तुरी को बनाया गया. बैठक में दर्जनों लोग मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/bokaro-door-to-door-voter-verification-campaign-will-start-in-kasmar-from-21/">यह

भी पढ़ें : बोकारो : कसमार में 21 से चलेगा घर-घर मतदाता सत्यापन अभियान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp