सात की हालत गंभीर, दो की अस्पताल से छुट्टी
Bokaro / Bermo : पेटरवार प्रखंड के खेतको गांव में शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे ताजिया जुलूस में करंट से एक साथ चार लोगों की मौत के बाद माहौल गमगीन हो गया है. मालूम हो कि खेतको ग्राम के दरगाह मुहल्ला स्थित इमामबाड़ा से ताजिया निकाला गया था. कर्बला के कुछ पहले ताजिया 11 हज़ार के तार से सट गया. इससे ताजिया में रखे बैट्री ब्लास्ट कर गया और ताजिया में करंट आ गया. इससे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 9 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में दो की प्राथमिकी चिकित्सा कर घर वापस भेज दिया गया है. समय से एम्बुलेंस नहीं पहुंचने से स्थानीय लोग काफी हंगामा किया.मृतकों में दो चचेरे भाई और एक फुफेरा भाई
[caption id="attachment_714645" align="aligncenter" width="272"]alt="" width="272" height="181" /> अस्पताल में जुटी भीड़[/caption] इस हादसे में 21 वर्षीय आसिफ रजा, 35 वर्षीय इनामुल रब, 18 वर्षीय गुलाम हुसैन और 18 वर्षीय साजिद आलम की मौत हो गई. हादसे में मृत गुलाम हुसैन और साजिद चचेरे भाई थे, जबकि आसिफ इन दोनों का फुफेरा भाई था. प्राथमिक जानकारी के अनुसार ये तीनों छात्र थे, जबकि चौथा मृतक इनामुल रब दैनिक मजदूर था, इसके दो छोटे बच्चे हैं. इधर, इस हादसे में सलाउद्दीन अंसारी, इब्राहिम अंसारी, लाल मोहम्मद, फिरदोस अंसारी, मेहताब अंसारी, आरिफ अंसारी, शाहबाज अंसारी, मुजिबुल अंसारी व साकिब अंसारी करंट लगने से झुलस गए हैं. इन झुलसे लोगों में छह की हालत चिंताजनक बनाई जाती है. इनका बोकारो थर्मल व बोकारो बीजीएच में चिकित्सा जारी है. इधर, खबर है कि झुलसे दो लोग लाल मोहम्मद और आरिफ अंसारी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
मृतकों के परिजनों को मिलेगा 2 लाख मुआवजा
[caption id="attachment_714646" align="aligncenter" width="272"]alt="" width="272" height="181" /> घटनास्थल पर लटका बिजली का तार[/caption] हादसे के बाद बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन को घटना से अवगत करा दिया गया है. सीएम ने प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रूपये मुआवजा व प्रधानमंत्री आवास देने की बात कही है. इन्हें पारिवारिक लाभ भी दिया जाएगा, जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने की बातें विधायक ने बताई.
नहीं दी गई थी ताजिया निकालने की जानकारी : बिजली जीएम
बताया जाता है कि यह ताजिया लोहे के पाइप से बना और ऊंचा था. दूसरी ओर बिजली विभाग का कहना है कि उन्हें ताजिया निकालने के संबंध में कोई खबर नहीं दी गई थी. धनबाद बिजली विभाग के जीएम जिनके अधिकार क्षेत्र में यह हादसा हुआ है ने बताया कि उन्हें या विभाग को वहां ताजिया निकालने की कोई सूचना नहीं दी गई थी. अगर सूचना मिली होती तो लाईन काट दिया जाता.बिजली विभाग का एक अधिकारी घायल : थाना प्रभारी
[caption id="attachment_714653" align="aligncenter" width="272"]alt="" width="272" height="181" /> रोते-बिलखते लोग[/caption] वहीं, पेटरवार के थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि सुबह लाठी खेलने और शाम को जुलूस निकालने की परम्परा है, जबकि पिछले एक सप्ताह बैठक में स्थानीय लोगों को सावधानी पूर्वक जुलूस निकालने का निर्देश दिया गया था. इसके बावजूद लोगों ने ध्यान नहीं दिया. इस घटना में बिजली विभाग के एक अधिकारी भी घायल है. यह दुखद घटना है. इस घटना से हम सभी मर्माहत हैं.
बैठक कर गांव वालों को दी गई थी चेतावनी : बीडीओ
घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे पेटरवार के बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया ने कहा कि ताजिया निकालने के पहले शुक्रवार को वहां के गांव वालों के साथ वार्ता हुई थी, जिसमें ताजिया को सही तरह से व सावधानी पूर्वक ले जाने की चेतावनी दी गई थी परन्तु जुलूस में शामिल लोगों ने कुछ लोग पीछे से ताजिया को ऊपर कर दिए. जिससे यह हादसा हुआ. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=714554&action=edit">यहभी पढ़ें: पेटरवार हादसे पर बोले बिजली विभाग के जीएम, मुहर्रम जुलूस निकालने की जानकारी दी गयी होती तो यह घटना नहीं घटती [wpse_comments_template]
Leave a Comment