Bokaro : बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रोडक्शन, डिस्पैच तथा टेक्नो-इकोनॉमिक पैरामीटर्स पर नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. वित्तीय वर्ष में कंपनी ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. हॉट मेटल उत्पादन (4 फर्नेस से), एसएमएस-न्यू से क्रूड स्टील, टोटल क्रूड स्टील व सीआर सेलेबल के उत्पादन में कीर्तिमान बने हैं. साथ ही समग्र ऊर्जा खपत, कोक रेट, सीडीआई रेट व अन्य टेक्नो-इकोनॉमिक पैरामीटर्स एवं ग्रेन्यूलेटेड स्लैग के डिस्पैच में भी नए रिकॉर्ड बने हैं. बीएसल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में पिछले वर्ष की तुलना में चार फर्नेस परिचालन से हॉट मेटल के उत्पादन में 5.0%, टोटल क्रूड स्टील उत्पादन में 4.7% तथा टोटल सीआर सेलेबल स्टील में 8.7% की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी की इस उपलब्धि पर निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी व शीर्ष प्रबंधन के अधिकारियों ने मंगलवार को संयंत्र के विभिन्न विभागों का दौरा कर अधिकारियों, कर्मियों व संविदा कर्मियों समेत पूरी टीम को बधाई दी. साथ ही नए वित्तीय वर्ष में इस प्रदर्शन को और आगे ले जाने, सेफ्टी व गुणवत्ता पर फोकस करने का आह्वान किया. यह भी पढ़ें : गोड्डा">https://lagatar.in/godda-minister-deepika-participated-in-sarhul-mahotsav-danced-with-women/">गोड्डा
: सरहुल महोत्सव में शामिल हुईं मंत्री दीपिका, महिलाओं संग किया नृत्य
बोकारो : वित्तीय वर्ष 2024-25 में बीएसएल का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Leave a Comment